Himanshi Khurana ने वन पीस पहन 'मधुबन' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, Video हुआ वायरल

मशहूर पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिमांशी खुराना ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

मशहूर पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. वहीं हिमांशी के गाने भी फैन्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. हिमांशी खुराना की पॉपुलरिटी तब ज्यादा हुई जब वो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. इस शो के बाद उन्हें हर कोई जानने लगा था. हालही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये कोई सिंगिंग वीडियो नहीं है बल्कि हिमांशी का डांस वीडियो है. इस वीडियो में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग 'मधुबन' पर जबरदस्त ाँस किया है. इस वीडियो को उनके फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं उनके लुक की बात करें तो उन्होंने एक मल्टी कलर का वन पीस पहना हुआ है. वहीं पालक झपकते ही वो ब्लू सूट में नजर आने लगती हैं. उनके इस वीडियो पर उनके फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'ऐसे ही तरक्की करते रहो', आप बहुत ही सुंदर लग रही हो'. इसी के साथ उनके इस वीडियो पर अब तक 63 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

बता दें, हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्म 'साड्डा हक' से जानी जाती हैं. हिमांशी ने 16 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. साथ ही उन्हें मिस लुधियाना के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने कई हिट सॉन्ग भी दिए हैं. उन्होंने जस्सी गिल, बादशाह, मनकीरत औलख जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया है.

Advertisement

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?