Himanshi Khurana ने 'देखो बदतमीज हो गया' गाने पर किया ऐसा डांस, फैन्स बोले- ये अलग था...

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिमांशी इस वीडियो में 'देखो बदतमीज हो गया' गाने पर मजेदार एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को बिग बॉस 13 से अधिक जाना जाने लगा. बिग बॉस 13 से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अपनी अदाकारी से वह लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana Instagram) के एक्सप्रेशन देख फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं. 

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, हिमांशी 'देखो बदतमीज हो गया' गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. हिमांशी इस गाने के ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं. वीडियो में पहले वह एक ब्लैक कलर का टॉप पहनी हुई है फिर अचानक ब्लू कलर का सूट पहने दिखाई देती हैं. वीडियो में उनके एक्सप्रेशन जबरदस्त लग रहे हैं. उनका यह फनी अंदाज देख फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के इस वीडियो को 75 हजार से ज्यादा लाइक और 1775 हजार से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. बता दें, हिमांशी खुराना  (Himanshi Khurana) पंजाबी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा रही हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें मिस लुधियाना के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?