हेमा मालिनी ने 'तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया' पर किया ऐसा डांस की जजेज़ को भी छोड़नी पड़ गई अपनी कुर्सी, देखें Video

हेमा मालिनी (Hema Malini Video) सुपर डांसर से सेट पर बतौर गेस्ट पहुंची हैं. जहां पर उनके द्वारा किए गए डांस ने फैंस के साथ ही जजेज का भी दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
हेमा मालिनी ने 'तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया धमाकेदार डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 'बसंती' और 'सीता-गीता' जैसे किरदारों से अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) का ये अनोखा अंदाज ना कोई भूल पाया है और ना ही कोई भूल पाएगा. इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी भरतनाट्यम डांस के लिए भी काफी मशहूर हैं. हेमा एक ट्रेंड डांसर हैं. उनके किए गए डांस आपने कई फिल्मों में देखे होंगे, लेकिन सुपर डांसर के मंच पर हेमा मालिनी के लाइव डांस को देख फैंस क्या जजेज भी अपनी कुर्सी छोड़ने पर मजबूर हो गए.

क्या देखा है आपके हेमा मालिनी का ये अंदाज
जी हां हाल ही में हेमा मालिनी (Hema Malini Video) सुपर डांसर से सेट पर बतौर गेस्ट पहुंची हैं. जहां पर उन्होंने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'कुदरत' के मोस्ट पॉपुलर गाने 'तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया' पर भरतनाट्यम डांस करती नजर आईं. उनके डांस और एक्सप्रेशन ने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  

Advertisement

तमिल फिल्म से की थी करियर की शुरुआत 
आपको बता दें कि हेमा मालिनी (Hema Malini) अभिनेत्री के साथ-साथ, फिल्म निदेशक, नृत्यांगना और वर्तमान में वे मथुरा (उत्तर प्रदेश) से सांसद भी हैं. हेमा मालिनी ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीट से जीत हांसिल की थी. उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने तमिल फिल्म के जरिए 1963 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War के बीच Vladimir Putin ने लगाया Easter Truce, जानिए क्या है शर्तें?