'एक वीर की अरदास वीरा' की नन्ही वीरा अब हो गई है इतनी बड़ी, खूबसूरती में देती है कई हीरोइनों को टक्कर

टीवी और बॉलीवुड के ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जो अपनी एक्टिंग से काफी नाम कमा चुके हैं. वह चाइल्ड आर्टिस्ट आज भले की बड़े हो गए हों, लेकिन उनके फैंस और दर्शक उन्हें आज भी उनके चाइल्ड रोल की वजह से जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हर्षिता ओझा
नई दिल्ली:

टीवी और बॉलीवुड के ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जो अपनी एक्टिंग से काफी नाम कमा चुके हैं. वह चाइल्ड आर्टिस्ट आज भले की बड़े हो गए हों, लेकिन उनके फैंस और दर्शक उन्हें आज भी उनके चाइल्ड रोल की वजह से जानते हैं. उन्हीं में से एक टीवी की मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षिता ओझा हैं. हर्षिता ओझा टीवी के पॉपुलर शो 'एक वीर की अरदास वीरा' में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने इस शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. शो में हर्षिता ओझा ने वीरा का रोल किया था. जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया था. 

सीरियल 'एक वीर की अरदास वीरा' साल 2012 में आया था. इस शो में हर्षिता ओझा ने वीरा के बचपन का रोल किया था. जो अपनी क्यूटनेस की वजह से घर-घर मशहूर हो गई थीं. 'एक वीर की अरदास वीरा' में जब उन्होंने वीरा का रोल किया था तो वह महज 5 साल की थीं. लेकिन अब हर्षिता ओझा काफी बड़ी हो गई हैं. बड़े होने के बाद अब वह क्यूट होने के साथ-साथ पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. 

'एक वीर की अरदास वीरा' दो भाग में आया था, इसके सिर्फ पहले भाग में हर्षिता ओझा ने काम किया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था, लेकिन इसके दूसरे भाग में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था, जिसके बाद दर्शक काफी निराश हुए थे. 'एक वीर की अरदास वीरा' के बाद अभी तक हर्षिता ओझा किसी अन्य टीवी सीरियल या फिर फिल्म में नजर नहीं आई हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

अभिनेता संजय दत्त का दिखा खास अंदाज, फैन्स के साथ क्लिक करवाए फोटो

Featured Video Of The Day
Saurabh Bharadwaj के घर ED Raids के बाद BJP का AAP पर हमला, Manish Sisodia ने किया पलटवार