भारती सिंह (Bharti Singh) के कॉमेडी के बारे क्या ही कहने. उनकी कॉमेडी के तो सभी दीवाने है. इस समय वह डांस दीवाने 3 रियलिटी शो पर अपनी कॉमेडी के जलवें बिखेर रही हैं. जहां वह अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाती नजर आ रही हैं. वहीं आए दिन शो से उनके कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाती है. हालही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने होस्ट पार्टनर हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) और एक छोटी सी डांसर गुंजन सिन्हा के साथ स्टेज पर नजर आ रही हैं. वीडियो में गुंजन उन्हें डांस दीवाने का फेमस जंगल स्टेप को सिखाती हुई दिख रही हैं.
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, डांस दीवाने के स्टेज पर भारती, हर्ष और गुंजन नजर आ रही हैं. वीडियो में गुंजन, भारती को डांस दीवाने 3 का फेमस जंगल स्टेप सिखाती हुई नजर आ रही हैं लेकिन भारती उसे कर नहीं पाती है. उसपर होस्ट हर्ष उनके पेट का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं यह इतना आगे निकला है तो पीछे कैसे जाएगा. जिसपर जजेज खूब ज़ोर से ठहाके लगाकर हसते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'सिख रहे है DD3 का फेमस जंगल स्टेप. क्या वो हुए इसे सीखने में सक्सेसफुल?.
डांस दीवाने के स्टेज पर भारती और हर्ष बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं. इन दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को गुदगुदाने का काम बखूबी करती है. शो के दौरान जजेज के भी डांस वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते है. बता दें, यह एपिसोड आने वाले शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर दर्शकों को देखने को मिलेगा.