Bigg Boss 17: महज 8 सालों में लाखों दिलों पर छा गए यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल, करोड़ों में करते हैं कमाई, नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग

हर्ष बेनीवाल ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिग बॉस का लोगो लगाया था, जिसके बाद इस बात को कंफर्म माना जा रहा है कि वह इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिग बॉस 17 में दिखेंगे हर्ष बेनिवाल
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया और अब बिग बॉस 17 की बारी है, जिसे जल्द ही ऑनएयर किया जाएगा. यूट्यूबर एल्विश यादव के बिग बॉस ओटीटी जीतने और शो में यूट्यूबर्स की पॉपुलैरिटी की वजह से बिग बॉस 17 में भी कई नामी यूट्यूबर्स को लाने की चर्चा हो रही है. इसमें एक नाम जो कंफर्म हो चुका है, वो है हर्ष बेनिवाल. जी हां, हर्ष ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिग बॉस का लोगो लगाया था, जिसके बाद इस बात को कंफर्म माना जा रहा है कि वह इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं.

इस फिल्म में आए थे नजर

हर्ष एक बेहद पॉपुलर यूट्यूबर हैं, जिनके फॉलोवर्स लाखों की संख्या में हैं, जो उनके कॉमेडी टाइमिंग के कायल है. हर्ष एक कमाल के एक्टर भी हैं, वेब सीरीज कैंपस डायरीज (Campus Diaries) में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. इसके पहले उन्हें करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी देखा जा चुका है.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हर्ष

रिपोर्ट्स के अनुसार हर्ष बेनीवाल की कुल संपत्ति लगभग 3 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो भारतीय रुपये में 25 करोड़ के बराबर है. उनकी मंथली इनकम 15 लाख के आस-पास है. हर्ष ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए करोड़ों की कमाई की है. 2015 में उन्होंने अपना चैनल शुरू किया था, जहां अब उनके 15 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और 1.7 बिलियन से अधिक व्यूज हैं. YouTube कमाई के अलावा, बेनीवाल ब्रांड एंडोर्समेंट, मर्चंडाइज सेल्स और अन्य व्यावसायिक उपक्रमों से भी पैसा कमाते हैं. उन्होंने कई तकनीकी स्टार्टअप में भी इंवेस्ट किया है, जिसमें एक ऑनलाइन एडूकेशन प्लेटफार्म और एक हेल्थ-टेक स्टार्टअप शामिल है. हर्ष के पास मर्सिडीज सीएलए, वोक्सवैगन पोलो, टोयोटा फॉर्च्यूनर और अन्य शानदार कारें हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar में Extremely Backward Voting गणित: Nitish, BJP और Congress की नजरें इसी पर | Bihar Election