सबसे महंगी है टीवी की ये 'चमची', एक एपिसोड के इतने रुपये चार्ज करती है हप्पू सिंह की बेटी, फीस जान लगेगा झटका

इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा कटोरी का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट जारा वारसी की है. जारा पढ़ाई के साथ-साथ ही टीवी शो भी कर रही हैं. एक एपिसोड के लिए वे काफी ज्यादा चार्ज करती हैं. उनकी मंथली सैलरी लाखों में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक दिन का इतना चार्ज करती हैं 'हप्पू की उलटन पलटन' की चमची
नई दिल्ली:

मजेदार टीवी कॉमेडी शो 'हप्पू  की उलटन पलटन' का वैसे तो हर किरदार जबरदस्त है. हर कोई हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहा है लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा चमची का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट जारा वारसी की है. जारा पढ़ाई के साथ-साथ ही टीवी शो भी कर रही हैं. एक एपिसोड के लिए वे काफी ज्यादा चार्ज करती हैं. उनकी मंथली सैलरी लाखों में हैं. आइए जानते हैं जारा वारसी यानी हप्पू सिंह की चमची की कितनी फीस है और एक्टिंग के अलावा वो क्या करती हैं.

हप्पू की उलटन पलटन

योगेश त्रिपाठी यानी हप्पू सिंह का जलवा टीवी पर बरकरार है. इन दिनों उनका टीवी शो 'हप्पू  की उलटन पलटन' खूब पसंद किया जा रहा है. इस सीरियल में उनकी मां का रोल हिमानी शिवपुरी निभा रही हैं. शो में हप्पू सिंह के 9 बच्चे हैं, जिनमें 5 बड़े और चार छोटे हैं. बच्चों में ऋतिक, रणबीर, मलाइका, कैट और चमची हैं. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा चमची की है.

Advertisement

एग्जाम की तैयारी के साथ शूटिंग

हप्पू सिंह की छोटी बेटी चमची सिंह का रोल चाइल्ड आर्टिस्ट जारा वारसी निभा रही हैं. जिनका बोर्ड एग्जाम आने वाला है. जारा अपनी इंस्टा स्टोरी में इसकी जानकारी दे चुकी हैं. उन्होंने बताया कि एग्जाम की तैयारी में जुटी हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में पूरा सेलेब्स खत्म करने वाली पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने एग्जाम टाइम भी बताया है. जारा पढ़ाई के साथ ही 'हप्पू  की उलटन पलटन' में काम भी करती हैं. वे शो में समझदारी वाली बातें किया करती हैं. उनका काम और अकाउंट उनकी मां मैनेज करती हैं. जारा की फीस किसी बड़े स्टार से ज्यादा है.

Advertisement

एक एपिसोड का कितना लेती हैं जारा वारसी

रिपोर्ट की माने तो जारा वारसी एक दिन का 20 हजार रुपये कमा लेती हैं. इस हिसाब से उनकी मंथली इनकम 4 लाख रुपये हुई. उनके साथ काम करने वाले बाकी तीनों बच्चों की कमाई इतनी नहीं है. जारा इस शो की सबसे चहेती चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. जारा एक्टिंग के अलावा स्कूल के कल्चरल प्रोग्राम का भी हिस्सा बनती हैं. डांस उन्हें खूब पसंद है. अक्सर रील्स बनाती रहती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ