10 साल में इतना बदल गई हैं 'गुस्ताख दिल' की सीधी-सादी 'लाजो', सना का बदला लुक कर देगा हैरान

Sana Shaikh: साल 2013 में टीवी सीरियल गुस्ताख दिल में एक भोली भाली शादीशुदा लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सना अमीन शेख अब कैसी दिखने लगी है आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Sana Shaikh: इतनी बदल गई हैं गुस्ताख दिल की लाजो सना अमीन शेख
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 2013 में आया था सीरियल गुस्ताख दिल
  • गुस्ताख दिल सीरियल की लाजो बनी थीं सना अमीन शेख
  • सना अमीन शेख ने लाजो के किरदार से फैंस के बीच बनाई पहचान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Sana Shaikh: टेलीविजन एक्ट्रेस जैसी छोटे पर्दे पर नजर आती है असल जिंदगी में वो काफी अलग होती हैं. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस है गुस्ताख दिल फेम सना अमीन शेख, जो टीवी पर तो एक भोली भाली सी शादीशुदा लड़की का किरदार निभाती नजर आई थीं और अपने प्यारे से रोल से सभी के दिल में जगह बनाई थी, लेकिन असल जिंदगी में सना कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं आइए हम आपको दिखाते हैं. सना अमीन शेख टेलीविजन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं.

सना की एक-एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आते से ही छा जाती है. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी यह प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वो गुलाबी रंग का सूट पहने प्यारी सी स्माइल देती नजर आ रही हैं और हजारों लोग उनकी तस्वीर को लाइक कर चुके हैं.

 इसके बाद 15 साल की उम्र में उन्होंने रेडियो मिर्ची पर काम करना शुरू किया, लेकिन बचपन से ही सना को एक्टिंग का बहुत शौक था इसलिए उन्होंने साल 2009 में टीवी शो क्या मस्त है लाइफ से टेलीविजन डेब्यू किया. इसमें उन्होंने रितु शाह नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसके बाद उनके फेमस शो गुस्ताख दिल ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें उन्होंने लाजो नाम की लड़की का किरदार निभाया था.

बता दें कि 2011 में सना शेख अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम में अंजलि के रोल में भी नजर आई थीं. सना की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 14 जनवरी 2016 को टीवी शो डायरेक्टर एजाज शेख के साथ शादी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | हमें फ्री हैंड दिया गया था... Rahul Gandhi के आरोपों पर Army Chief का जवाब