गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी में सरप्राइज एंट्री, नए जोड़े को यूं दिया आशीर्वाद

आरती सिंह की शादी में उनके मामा गोविंदा ने सरप्राइज एंट्री की, जिसका वीडियो सामने आया है. वहीं एक्टर के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरती सिंह की शादी में पहुंचे मामा गोविंदा
नई दिल्ली:

आरती सिंह की शादी 15 अप्रैल को हो गई है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग तस्वीरें और वीडियो छा गई हैं. इसी बीच इस शादी में सेलेब्स, जिन्होंने शिरकत की उनके लुक की भी चर्चा देखने को मिली. लेकिन जिसका इंतजार था वह पल भी आया जब आरती सिंह के मामा गोविंदा ने शादी में सरप्राइज एंट्री की और लाइमलाइट चुरा ले गए. इतना ही नहीं उन्होंने नए जोड़े को आशीर्वाद देते हुए दो शब्द भी कहे. सामने आए वीडियो में ब्लैक लुक में गोविंदा नजर आए. वहीं मेहमानों से बात करते हुए भी नजर आए. गोविंदा के आने पर कृष्णा अभिषेक औऱ उनकी वाइफ कश्मीरा शाह ने खुशी जताई और बताया की उन्होंने आरती और उनके पति को आशीर्वाद दिया. यहां तक कि कृष्णा के बच्चों को भी आशीर्वाद दिया. 

गौरतलब है कि शादी से पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में आरती सिंह ने खुलासा किया था कि मामा गोविंदा ने कृष्णा संग झगड़े में मुझसे भी बात करना बंद कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा, कहावत है कि गेहूं के साथ घुन भी पीस जाता है. उनके बीच जो भी हुआ. मुझे भी उसका खामियाजा भुगतना पड़ा. चीची मामा और उनकी फैमिली हमसे अब बात नहीं करते.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
September में भी नहीं थम रहा मॉनसून का कहर, Ground Report से समझिए कैसे नदिया मचा रही तबाही