गोविंदा ने डांस करते-करते पत्नी को किया किस तो बेटी ने शरमाकर छिपा लिया चेहरा- देखें वीडियो

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने पति से की यह शिकायत तो एक्टर का उमड़ा ऐसा प्यार, बेटी ने शरमाकर छिपा लिया चेहरा. देखें मजेदार वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गोविंदा का पत्नी और बेटी के साथ मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

गोविंदा अपने दौर के जाने-माने एक्टर रहे हैं. उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाए और कामयाबी ने कदम चूमे. गोविंदा को उनके डांस के लिए खास तौर पर जाना जाता है, क्योंकि डांस करते हुए जिस तरह के एक्सप्रेशंस वह देते हैं वह किसी और सितारे में देखना मुश्किल है. गोविंदा का उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ एक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी फैमिली इंडियन आइडल सीजन 13 के दीवाली स्पेशल एडिशन में नजर आ रहे हैं.

इंडियन आइडल सीजन 13 के इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा उनसे शिकायत करती हैं कि एक्टर पति ने उनके साथ कभी डांस नहीं किया है. इस पर गोविंदा झट से तैयार हो जाते हैं. पति-पत्नी को 'आपके आ जाने' से गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. इस तरह पति पत्नी झूमकर नाचते हैं और गोविंदा उन्हें गले लगा लेते हैं. मम्मी-पापा को रोमांटिक होते देख बेटी टीना आहूजा शरमा जाती हैं और अपने चेहरे को ढंक लेती है. इस तरह यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. 

देखें वीडियो:

  

Featured Video Of The Day
Attack on sukhbir Singh Badal: सुखबीर सिंह बादल की हत्या की कोशिश, गुस्साए लोगों ने क्या कहा?