Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein New Promo: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में ने टॉप 5 टीआरपी शोज में जगह बनाते हुए फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा रखा है. वहीं सवि, ईशान और रीवा के किरदार में भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह लीड रोल में फैंस के बीच जगह बना चुके हैं. लेकिन अब सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक देखते ही फैंस कह रहे हैं अब आएगा मजा.
सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ईशान और रीवा की शादी की रस्में भोसले हाउस में होते हुए देखने को मिल रही हैं. जहां ईशान और सवि अपनी शादी को सीक्रेट रखा हुआ है. लेकिन हाल में शो का एक दिलचस्प प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे सवि को पता चलेगा कि ईशान को रीवा से शादी करनी थी, लेकिन कुछ अंजान परिस्थितियों के कारण सवि और ईशान की शादी हो जाती है.
इस पर बात करते हुए शो की एक्ट्रेस भाविका शर्मा उर्फ सावी ने कहा, "शो में आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. रीवा और ईशान के बीच की सच्चाई सामने आएगी, जिससे सवि टूट जाएगी. यह सवि के लिए एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड जैसा होगा, जो इससे अंजान थी, और अब जब सच्चाई सामने आ गई है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है? क्या सवि ईशान को एक और मौका देगी?, या यह खुलासा उन्हें अलग कर देगा? यह वाकई देखने लायक बात है."