'गुम है किसी के प्यार में' में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, ईशान-रीवा के रिश्ते के बारे में जानकर सवि लेगी बड़ा फैसला!

क्या होगा जब सावी के सामने आएगी ईशान और रीवा के रिश्तें की सच्चाई? सीलियल 'गुम है किसी के प्यार में' आने वाले हाई वोल्टेज ड्रामा की झलकियां आई सामने

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
GHKKPM: गुम हैं किसी के प्यार में का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein New Promo: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में ने टॉप 5  टीआरपी शोज में जगह बनाते हुए फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा रखा है. वहीं सवि, ईशान और रीवा के किरदार में भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह लीड रोल में फैंस के बीच जगह बना चुके हैं. लेकिन अब सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक देखते ही फैंस कह रहे हैं अब आएगा मजा.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में ईशान और रीवा की शादी की रस्में भोसले हाउस में होते हुए देखने को मिल रही हैं. जहां ईशान और सवि अपनी शादी को सीक्रेट रखा हुआ है. लेकिन हाल में शो का एक दिलचस्प प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे सवि को पता चलेगा कि ईशान को रीवा से शादी करनी थी, लेकिन कुछ अंजान परिस्थितियों के कारण सवि और ईशान की शादी हो जाती है. 

इस पर बात करते हुए शो की एक्ट्रेस भाविका शर्मा उर्फ सावी ने कहा, "शो में आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. रीवा और ईशान के बीच की सच्चाई सामने आएगी, जिससे सवि टूट जाएगी. यह सवि के लिए एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड जैसा होगा, जो इससे अंजान थी, और अब जब सच्चाई सामने आ गई है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है? क्या सवि ईशान को एक और मौका देगी?, या यह खुलासा उन्हें अलग कर देगा? यह वाकई देखने लायक बात है."

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV