लीप के बाद भी नहीं चल रहा गुम हैं किसी के प्यार में का जादू, अनुपमा को भी इस सीरियल ने पछाड़ा, देखें इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट

गुम हैं किसी के प्यार में और अनुपमा जैसे सीरियल टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट में नीचे पहुंच गए हैं, जिसे देखकर फैंस को झटका लगने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देखें इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट
नई दिल्ली:

Top 10 Ormax Rating Tv serials: टेलीविजन की अपनी अलग पॉपुलैरिटी है, चाहे बड़े पर्दे पर कितनी भी फिल्में आ जाएं या ओटीटी पर कितनी ही वेब सीरीज क्यों ना आ जाए, लेकिन जिन लोगों को टीवी शो देखने का शौक होता है वह इसे देखें बिना रहते भी नहीं है. गुम हैं किसी के प्यार में से लेकर द कपिल शर्मा शो तक ऐसा कौन सा टीवी शो इस समय नंबर वन पर चल रहा है यह बताने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी शोज, जिन्हें आप देख सकते हैं.

Ormax मीडिया ने शेयर की टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट

Ormax मीडिया कंपनी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी शो की लिस्ट जारी की है, जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहले नंबर पर है. तो वहीं, दूसरे नंबर पर कपिल शर्मा शो हैं. आइए आपको बताते हैं टॉप 10 में किन सीरियल्स को जगह मिली है-

1. Ormax मीडिया की लिस्ट में पहले नंबर पर सब टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को जगह दी गई है.

2. दूसरे नंबर पर सोनी टीवी के फेमस द कपिल शर्मा शो को रखा गया है. जिसमें मशहूर कॉमेडियंस अपने फनी अंदाज से सबका मनोरंजन करते हैं और कपिल शर्मा सेलेब्स का इंटरव्यू भी लेते हैं.

3. स्टार प्लस के डेली सोप अनुपमा को Ormax पावर रेटिंग में तीसरे नंबर पर है.

4. स्टार प्लस के एक और शो यह रिश्ता क्या कहलाता है के दूसरे सीजन को इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह मिली है.

5. डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, जिसे आप सोनी टीवी या सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं. इस शो को गीता कपूर, टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे जज करते हैं.

6. स्टार प्लस का एक और शो गुम है किसी के प्यार में Ormax पावर रेटिंग के लिस्ट में छठवें नंबर पर है.

7. कलर्स का फेमस डेली सोप भाग्य लक्ष्मी Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट में सातवें नंबर पर है.

8. कुंडली भाग्य को Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट में आठवें नंबर पर रखा गया है, इस शो को आप जी टीवी पर देख सकते हैं.

9. जी टीवी का फेमस डेली सोप राधा मोहन Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट में नौवें नंबर पर है.

10. Ormax पावर रेटिंग की लिस्ट में माइथोलॉजी शो शिव शक्ति को 10वें नंबर पर जगह दी गई है, इस सीरियल को आप कलर्स या वूट ऐप पर देख सकते हैं.

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में BJP के लिए क्यों Nitish Kumar को नेता मानना मजबूरी है?