'गुम है किसी के प्यार में' के विराट-सई का रीयूनियन! वीर-जारा के आइकोनिक सीन होगा रीक्रिएट, फैंस पूछेंगे- सत्या क्या होगा?

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सत्या के हाल ही में हुए कार एक्सीडेंट के कारण उसके पैर काम करना बंद कर देंगे, जिसके चलते सई परेशान नजर आएगी. वहीं विराट उसकी मदद करते हुए दिखेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'गुम है किसी के प्यार में' के विराट-सई का रीयूनियन!
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल्स में से एक 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में दिलचस्प और मजेदार ट्विस्ट आने को तैयार है. जहां हमने आपको बताया था कि सत्या, सई को प्रपोज करेगा तो वहीं अब विराट और सई का रियूनियन होने की खबर है. यहां तक कि ये रियूनियन आम नहीं बल्कि शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर जारा के आइकॉनिक सीन से मिलता जुलता होगा. इसे देखकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे. 

सीरियल की कहानी इन दिनों सई, सत्य और विराट पर फोकस करती हुई नजर आ रही है. वहीं शो का लेटेस्ट ट्रैक सत्या की मां अंबा और विजेंद्र के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिख रही है, जो आखिरकार लंबे समय के बाद एक हो गए हैं. दरअसल, अंबा और विजेंद्र अलग हो गए थे और उन्होंने कभी एक दूसरे से बात करने की कोशिश नहीं की थी. सईं और विराट खुद को अंबा और विजेंद्र के रूप में देखते हुए नजर आएंगे. शो का सीक्वेंस दर्शकों के लिए वीर जारा के उस सीन का फ्लैश बैक है. जहां प्रीति जिंटा और शाहरुख खान कोर्ट में फिर से एक-दूसरे के सामने होते हैं. इसी तरह, विराट और सईं भी मिल जाते हैं क्योंकि सई खुद को अंबा और विराट के विजेंद्र होने की कल्पना करती है. हालांकि यह एक सपना होगा. लेकिन यह एक सपना था. 

Advertisement

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सत्या के हाल ही में एक्सीडेंट के कारण उसके पैरों ने काम करना बंद कर दिया है, जिसके कारण उसका परिवार टेंशन में हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में विराट के खिलाफ उसकी गलतफहमी और बढ़ती देखने को मिलने वाली है. हालांकि देखना होगा कि सई, सत्या को छोड़ विराट को चुनती है या नहीं. 

Advertisement

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री