इन 5 एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ था 'गुम हैं किसी के प्यार में' की 'सई' का रोल लेकिन आयशा सिंह ने मार ली बाजी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई के रोल के लिए इन पांच एक्ट्रेसेस को चुना गया था, जिसमें से एक एक्ट्रेस ने बड़े बजट के सीरियल के लिए यह किरदार नही निभाया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आयशा सिंह नहीं इन 5 को हुआ था सई का रोल ऑफर
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में टीआरपी चार्ट्स में हमेशा टॉप 5 में बना रहता है. वहीं फैंस भी इस शो की तारीफ करते नहीं थकते. लेकिन कई बार सीरियल की कहानी के चलते मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है, जो कि फैंस को भी पसंद नहीं आती है. हालांकि सई के रोल में आयशा सिंह ने फैंस के बीच खास जगह बनाई है, जिसे अब कोई बदल नहीं सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस आयशा सिंह को ये रोल पांच एक्ट्रेसेस को ऑफर बनने के बाद मिला है, जिसे जानकर फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे. 

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में सई के किरदार के लिए टीवी एक्ट्रेसेस तेजस्वी प्रकाश और निया शर्मा को चुना गया था. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वह यह सीरियल नहीं कर पाईं. जबकि एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह एक बड़े बजट का सीरियल का हिस्सा बनना चाहती थीं. इसके बाद एक्ट्रेस इशिता गांगुली सीरियल राधाकृष्ण को न छोड़ने के कारण यह सीरियल नहीं कर पाईं. वहीं सनाया ईरानी को ऑफर हुआ था. लेकिन निर्माताओं को लगा कि वह इस रोल में फिट नहीं बैठेंगी. इसके चलते आयशा सिंह को लास्ट में यह किरदार मिला, जिसने फैंस के बीच एक छाप छोड़ दी. 

Advertisement

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो गुम हैं किसी के प्यार में की सई ने डॉक्टर सत्या से दूसरी शादी कर ली है. वहीं अपने प्यार से मिले धोखे के बाद विराट पूरी तरह टूट चुका है. जबकि पाखी भी उसे तलाक देती हुई दिख रही है. 

Advertisement

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत