GHKKPM: रैगिंग का शिकार हुई सवि, मदद के लिए आगे आया ईशान, फैंस बोले- यह सीन बहुत ही...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में ईशान, सवि की मदद करता हुआ नजर आने वाला है, जिसे लेकर #ishvi फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में सवि की मदद करेगा ईशान
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update: सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में ईशान और सवि की कहानी नया मोड़ लेती हुई दिख रही है. जहां भवानी की लाख कोशिशों के बावजूद सवि को कॉलेज में एडमिशन मिल गया है तो वहीं ईशान की मां ईशा के लिए नफरत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी के चलते वह सवि पर भी अपनी नाराजगी दिखाता नजर आ रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में ईशान मदद करता हुआ नजर आने वाला है, जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

गुम हैं किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि को कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स कमरे में बंद कर देंगे. जबकि हरिणी और ईशा, सवि के लिए परेशान होगी. इसी के चलते वह ईशान के पिता से मदद मांगेगी. वहीं ईशान भी सवि को कॉलेज में ढूंढने पहुंचेगा. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद #ISHVI फैंस अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों को करीब आते देख अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?

Featured Video Of The Day
Jalaun Doctor Cigarette Treatment: बच्चे का सर्दी जुकाम मिटाने के लिए डॉक्टर ने पिलाई सिगरेट | UP