Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update: सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में ईशान और सवि की कहानी नया मोड़ लेती हुई दिख रही है. जहां भवानी की लाख कोशिशों के बावजूद सवि को कॉलेज में एडमिशन मिल गया है तो वहीं ईशान की मां ईशा के लिए नफरत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी के चलते वह सवि पर भी अपनी नाराजगी दिखाता नजर आ रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में ईशान मदद करता हुआ नजर आने वाला है, जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
गुम हैं किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि को कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स कमरे में बंद कर देंगे. जबकि हरिणी और ईशा, सवि के लिए परेशान होगी. इसी के चलते वह ईशान के पिता से मदद मांगेगी. वहीं ईशान भी सवि को कॉलेज में ढूंढने पहुंचेगा.
इस प्रोमो को देखने के बाद #ISHVI फैंस अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों को करीब आते देख अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?