Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल की लीप के बाद कहानी सवि और ईशान की स्टोरी पर टिकी हुई हैं, जिनकी राहें अलग हैं. लेकिन उन्हें मिलाने का काम ईशा करती हुई नजर आ रही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वह सवि और ईशान के लिए कुछ ऐसा फैसला लेंगी, जो कि दोनों की राहों को जोड़ देगा और सीरियल की कहानी में दिलचस्प मोड़ लाएगा. इसका अंदाजा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को देखकर लगाया जा सकता है.
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो की बात करें तो गुम हैं किसी के प्यार में की सवि की शादी को रोकने के लिए अश्विनी उसे भागने की सलाह देगी. जबकि ईशा उसके भविष्य की मदद करने के लिए अपने पति और ईशान के पिता से मदद लेगी. वहीं ईशान इस बात से काफी नाराज नजर आएगा. हालांकि इस ट्विस्ट से ईशान और सवि की कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी.
गौरतलब है कि सई, विराट और पाखी के किरदार के बाद अब लंबे लीप के बाद कहानी सवि, ईशान और रीवा के ट्राएंगल पर टिकी है. आने वाले हफ्तों सीरियल की कहानी दिलचस्प होती हुई दिख सकती है.
रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट