Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में लीप के बाद सवि, ईशान और रीवा पर फोकस नजर आ रहा है. जहां सई की बेटी सवि अपनी पढ़ाई के लिए लड़ती दिख रही है तो वहीं अपनी मां से नफरत कर रहे ईशान की रीवा से नजदीकियां बढ़ रही है. इसी बीच सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है कि सई और ईशान की राहें एक दूसरे से टकराती दिखेंगी, जिसमें ईशा अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. हालांकि इन सब में उन्हें भवानी के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.
लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि ईशान जहां अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र रिवा से करता है तो वहीं सवि अपनी शादी को लेकर परिवार के दबाव के बारे में टीचर ईशा को बताती हैं. इसी बात को लेकर ईशा, भवानी से बात करने पहुंचती है. जहां वह भवानी गुस्से में ईशा के चरित्र पर सवाल उठाती है. लेकिन सवि उसे करारा जवाब देती है. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए इस प्रोमो को देख फैंस सवि की तारीफ करते दिख रहे हैं.
इस पर ईशा उसे अपनी बड़ी आजी से बात करने के लिए कहेगी. लेकिन सवि कहेगी कि बड़ी आजी उसकी बात नहीं सुनेंगी. लेकिन ईशा, सवि को सलाह देगी कि अगर वह चाहें तो हम पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं, कभी-कभी हमें अपने या अपने प्रियजनों के खिलाफ फैसला लेना पड़ता है और उसे तय करना होगा कि क्या करना है.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर