17 साल में इतना बदला 'घर की लक्ष्मी बेटियां' की सरस्वती का लुक, पहले और अब की तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान

17 साल पहले ज़ी टीवी सीरियल घर की लक्ष्मी बेटियां की भोली भाली सरस्वती यानी एक्ट्रेस क्षिती जोग का पूरा लुक बदल चुका है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'घर की लक्ष्मी बेटियां' की सरस्वती का पूरा लुक बदल चुका है
नई दिल्ली:

ज़ी टीवी के धारावाहिक घर की लक्ष्मी बेटियां में सरस्वती नाम की भोली भाली लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस क्षिती जोग तो आपको याद ही होंगी, जिन्होंने टेलीविजन पर 25 साल से ज्यादा का समय बिता दिया है. इस सीरियल में सरस्वती को उन लोगों का ढेर सारा प्यार मिला. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सरस्वती यानि क्षिति जोग आखिर हैं कहां, क्या कर रही हैं और कैसी दिखने लगी हैं  आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं उनका बदला हुआ लुक. क्षिति  बदले हुए लोग को देखकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे और शायद उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. सबसे पहले यादें ताजा करते हैं सीरियल की सरस्वती की और दिखाते हैं आपको पहले की तस्वीर.

25 सितंबर 2006 को ज़ी टीवी पर घर की लक्ष्मी बेटियां धारावाहिक टेलीकास्ट किया गया था, जिसमें चार बहनों की कहानियों को दिखाया गया था.

अब जरा क्षिती जोग की इस तस्वीर पर नजर डालें जिसमें उनका लुक काफी बदल गया है और वह पहले से ज्यादा हेल्दी और अलग लगने लगी हैं. 

इतना ही नहीं क्षिती जोग मराठी सीरियल वदलवत, गंध फुलांचा गेला संगुन, तू तीथे में नजर आ चुकी हैं. हिंदी डेली सोप में आपकी अंतरा, मान रहे तेरा पिता, साराभाई वर्सेस साराभाई, नव्या, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे फेमस धारावाहिक का वो हिस्सा रही हैं.

Advertisement

क्षिती की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने अप्रैल 2012 को मराठी एक्टर हेमंत धोमे से शादी की. जिनसे उनके दो बच्चे हैं.

Advertisement

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: दीपावली में दिव्य अयोध्या हुई भव्य! जानें कैसा है माहौल? | Ayodhya Deepotsav | CM Yogi