सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को मिल गया विनर, इस कंटेस्टेंट के हाथ आई ट्रॉफी!

रिपोर्ट्स के अनुसार गौरव खन्ना सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बन गए हैं, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
gaurav Khanna wins Celebrity MasterChef: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना
नई दिल्ली:

Celebrity MasterChef Winner : सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. जहां शो की तुलना कलर्स टीवी के लाफ्टरशेफ से पिछले दिनों हुई तो वहीं हाल ही में शो के पांच फाइनलिस्ट के नाम सामने आए, जिसके अनुसार  तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, फैसल शेख (फैजू), राजीव अदातिया और निक्की तम्बोली फिनाले में पहुंचे हैं. लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को उसका विनर मिल गया है, जो और कोई नहीं गौरव खन्ना है. 

खबरों की मानें तो  तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, फैसल शेख (फैजू), राजीव अदातिया और निक्की तम्बोली के बीच ग्रैंड फिनाले का मुकाबला हुआ, जिसके बाद गौरव खन्ना ने दमदार कमबैक करते हुए चैलेंज जीता और इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, विनर की ट्रॉफी अनुपमा एक्टर ने अपने नाम कर ली है. 

Advertisement

खबरों की मानें तो कंटेस्टेंट्स को शेफ रणवीर बरार की सिग्नेचर डिश दक्षिण एक्सप्रेस बनाने के लिए कहा गया था, जिसे ड्राय आइस से बनाया जाता है. इस टास्क में गौरव खन्ना ने बाजी मारी और विनर का खिताब जीत लिया. 

Advertisement

गौरतलब है कि सेलेब्रिटी मास्टरशेफ तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, ऊषा नाडकरणी, राजीव अदातिया, गौरव खन्ना, कविता सिंह, फैसल शेख(मिस्टर फैजू), अभिजीत सावंत, चंदन प्रभाकर और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा झुल्का के साथ शुरू हुआ था. वहीं फराह खान होस्ट और सेलेब्रिटी शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना जज थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray ने जय श्रीराम का जवाब जय भवानी से देने की बात क्यों कही?