सेलेब्रिटी मास्टर शेफ रियलिटी शो में अपनी कुकिंग के जलवे दिखाकर शो के फिनाले में पहुंचे गौरव खन्ना इन दिनों लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. अनुपमा में गौरव ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था. गौरव ने सेलेब्रिटी मास्टर शैफ में अपनी कुकिंग स्किल से न केवल जजेस को इंप्रेस किया बल्कि उनके मजाकिया स्वभाव और एंटरटेनमेंट स्किल ने भी लोगों को जमकर एंटरटेन किया. सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले गौरव का फिनाले में साथ देने के लिए उनके दोस्त और मशहूर टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला शो में पहुंचे थे और दोनों ने मिलकर कई पुराने किस्से याद किए. ऐसे मौके पर गौरव ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने ही दोस्त के बेटे का किरदार निभाया था.
दोस्ती का किस्सा
शो में जब गौरव और हुसैन कुवाजेरवाला मिले तो एक के बाद एक किस्से निकलने लगे. गौरव ने बताया कि करीब 14 साल पहले जब हुसैन कुवाजेरवाला का मशहूर शो कुमकुम आ रहा था, किसी ने उन्हें देखकर कहा कि ये लड़का हुसैन का बेटा बनकर अच्छा लगेगा. गौरव ने कहा कि एक महान शख्स के कहने पर ही कुमकुम में उन्हें हुसैन के बेटे का किरदार दिया गया था. हुसैन उस वक्त काफी मशहूर एक्टर थे और उनका शो कुमकुम टीआरपी में टॉप पर चलता था. इसके बाद गौरव और हुसैन की दोस्ती ऐसी पक्की हुई कि आजतक दोनों एक दूसरे के गहरे दोस्त हैं.
कानपुर में खोलेंगे रेस्टोरेंट
आपको बता दें कि सेलेब्रिटी मास्टर शैफ जीतने से पहले ही गौरव कानपुर में अपना एक रेस्टोरेंट खोलने का ऐलान कर चुके हैं. फिनाले में हुसैन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा वो जल्द ही कानपुर में अपना रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं और उसका नाम होगा खाना बाय खन्ना. हुसैन ने कहा कि गौरव अभी यहां बिजी हैं तो उनके मम्मी पापा इसकी तैयारी में बिजी हैं और गौरव की पत्नी आकांक्षा इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर तैयार कर रही हैं.