गौहर खान के पति जैद दरबार ने शेयर किया वीडियो, चाय ना मिलने पर चिल्लाती दिखीं एक्ट्रेस!

गौहर खान और जैद दरबार अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसी के चलते हाल ही में जैद दरबार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गौहर चीखती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गौहर खान की प्रेग्नेंसी वीडियो हुई वायरल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसके चलते वह अपने डेली अपडेट फैंस के साथ शेयर करती नजर आ रही हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस के पति यानी जैद दरबार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रेग्नेंसी क्रेविंग के चलते पति पर चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं. इस फनी वीडियो को देखकर फैंस और सेलेब्स अपना रिएक्शन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

गौहर खान और जैद दरबार अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसी के चलते हाल ही में जैद दरबार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गौहर चीखती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में लिखा है, "प्रैग्नेंसी में रियल क्रेविंग" आगे ज़ैद को जल्दी-जल्दी चाय बनाते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही समय समय पर गौहर का बदलता मूड भी देखने को मिल रहा है. वीडियो में लिखा आता है "चाय का समय," जैसे ही जैद पत्नी गौहर को चाय का प्याला देते हैं, वह शांत हो जाती है और जैद राहत की सांस लेते दिखाई देते हैं.  “डायन बनी फ़रिश्ता'' क्लिप पर लिखा हुआ होता है और गौहर चाय का आनंद लेती हुई नजर आती हैं. 

Advertisement

जैद दरबार ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा "यह मजाक था! वह ऐसी नहीं है,” उन्होंने कुछ मजेदार इमोटिकॉन्स भी शेयर किए हैं. इस पोस्ट पर जैद दरबार की बहन अनम ने कमेंट में लिखा, “वह ऐसी बिलकुल नहीं है और इसकी बिल्कुल विपरीत हैं!” इसके अलावा एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने भी रील पर कमेंट करते हुए लिखा, “इतना प्यारा. यह लाड़ प्यार करने का समय है!'' वहीं फैंस ने इस पोस्ट पर हार्ट और फनी इमोजी शेयर की है. 

Advertisement

बता दें, गौहर खान और जैद दरबार ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और साल 2021 के दिंसबर में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसके बाद फैंस ने दोनों को बधाई दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV