नाइट ड्रेस पहन गौहर खान ने पति जैद संग किया शानदार डांस, वीडियो देख फैन्स के यूं आए रिएक्शन

जैद ने हाल में पत्नी गौहर संग एक बड़ा ही क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में जैद और गौहर पलंग के ऊपर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज को लेकर छाई रहती हैं. गौहर के पति जैद दरबार भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जैद ने हाल में पत्नी गौहर संग एक बड़ा ही क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में जैद और गौहर पलंग के ऊपर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं.

बेड के ऊपर किया डांस

जैद दरबार ने ये जबरदस्त डांस का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो की खास बात ये है कि जैद और गौहर नाइट ड्रेस पहने बेड के ऊपर 'लेजी लैड सइयां' गाने पर शानदार डांस कर रहे हैं. जैद ने ब्लैक कलर के प्रिंटेड शॉर्ट्स और शर्ट पहना हुआ है वहीं गौहर ने रेड कलर का नाइट सूट पहना है. गौहर बेहतरीन डांस मूव्स करती दिख रही हैं वहीं जैद उनका साथ निभाते हुए बेहद क्यूट लग रहे हैं. वीडियो के आखिर में गौहर हंसते हुए मस्ती में डांस करती दिखती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए जैद ने लिखा है, 'जीवन अपने साथी के साथ आनंद लेने के लिए है, आपको बता दें कि बेड पर डांस करना बिल्कुल भी आसान नहीं है लेकिन इसमें बहुत मजा आता है.' 

Advertisement

फैंस ने बताया 'क्यूट एंड फनी'
गौहर और जैद के इस डांस वीडियो को फैंस से खूब सारा प्यार मिल रहा है. फैंस इस जोड़ी को परफेक्ट और उनके डांस को बेहद क्यूट बता रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, आप दोनों क्यूटेस्ट कपल हैं. वहीं एक फैन ने लिखा 'क्यूट एंड फनी'. बता दें कि गौहर की शादी को लगभग साल भर हो गए हैं. इस साल दिसंबर में 25 तारीख को गौहर अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगी. 2020 में शादी के वक्त गौहर और जैद की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. शादी में गौहर बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. गौहर रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विनर रह चुकी हैं. उन्होंने लंबे समय तक मॉडलिंग करते हुए 'इशकजादे' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी कई फिल्मों में काम किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla