Gauahar Khan का नया सेड सॉन्ग 'Tohmat' रिलीज, यूट्यूब पर खूब मचा रहा धमाल

टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उनका नया सेड सॉन्ग 'Tohmat' रिलीज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके फोटो और डांस वीडियो देखने को मिल जाते हैं. गौहर खान 'बिग बॉस 7' की विनर भी रह चुकी हैं. इसी के साथ उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी अकसर वो फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. इसी के साथ हालही में उनका नया सेड सॉन्ग 'Tohmat' रिलीज हुआ है. जिसे फैन्स द्वारा यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

गौहर खान (Gauahar Khan) ने इस सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस सॉन्ग का टाइटल 'Tohmat' है. इस सॉन्ग को शिप्रा गोयल ने गाया है. इस गाने को निरमान ने लिखा है. इस सेड सॉन्ग को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

गौहर खान (Gauahar Khan) के करियर की बात करें तो, उन्होंने इंडस्ट्री में एक मॉडल के तौर पर कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंन रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में भी काम किया. बाद में उन्हें 'गेम (2011)', 'इशकजादे (2012)', 'बद्रीनाथ की दुलहनिया (2017)' और 'बेगम जान (2017)' जैसी काई शानदार फिल्मों में देखा गया. वहीं गौहर खान (Gauahar Khan Movie) को हालही में विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की फिल्म '14 फेरे (14 Phere)' में देखा गया है. इस फिल्म में वो जुबीना के किरदार में नजर आ रही हैं. काफी समय बाद गौहर किसी फिल्म में नजर आई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT गठित | Mamata Banerjee | Waqf | Mithun Chakraborty