गौहर खान ने Justin Bieber के सॉन्ग 'Baby' पर किया जोरदार डांस, पति जैद दरबार का यूं आया कमेंट...देखें Video

'बिग बॉस 7' की विनर रह चुकी गौहर खान (Gauahar Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान (Gauahar Khan) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो आए दिन देखने को मिल जाते हैं. गौहर खान (Gauahar Khan) 'बिग बॉस 7' की विनर भी रह चुकी हैं. बिग बॉस के बाद उनकी लोकप्रियता खूब बढ़ गई थी. गौहर खान को बॉलीवूड की कई फिल्मों में भी देखा गया है. हालही में वो फिल्म 14 फेरों में नजर आई थीं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें Justin Bieber के फेमस सॉन्ग 'Baby' पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है.

गौहर ने Justin Bieber के सॉन्ग पर किया डांस

गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में गौहर खान (Gauahar Khan Video) ने Justin Bieber के सॉन्ग 'Baby' पर शानदार डांस किया है. वीडियो में गौहर के डांस स्टेप जबरदस्त लग रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और ग्रे कलर की पैंट पहनी हुई है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'इकबालिया बयान! मुझे @justinbieber #Baby…ऑल टाइम फेव सॉन्ग बहुत पसंद है. आप में से कितने मेरे साथ दोषी हैं ?? हाहाहाहाहा'. वहीं गौहर के इस वीडियो पर उनके पति जैद दरबार कमेंट करते हुए कहते हैं 'हाहा मैंने सोचा कि मैं उस वीडियो को पोस्ट करूंगा जहां मैंने बमबारी की थी'. फैन्स भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

गौहर खान इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

गौहर खान (Gauahar Khan) ने इंडस्ट्री में मॉडल के तौर पर कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंन रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में भी काम किया. बाद में उन्हें 'गेम (2011)', 'इशकजादे (2012)', 'बद्रीनाथ की दुलहनिया (2017)' और 'बेगम जान (2017)' जैसी काई शानदार फिल्मों में देखा गया. वहीं गौहर खान (Gauahar Khan Movie) को हालही में विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की फिल्म '14 फेरे (14 Phere)' में देखा गया है. इस फिल्म में वो जुबीना के किरदार में नजर आ रही हैं. काफी समय बाद गौहर किसी फिल्म में नजर आई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025