गौहर खान और परमीश वर्मा का सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
गौहर खान पर फिल्माया गया सॉन्ग 'दिल का गहना' रिलीज हो गया है. इसे लेकर गौहर खान ने कहा है कि 'दिल का गहना' ने मुझे 1940 के दशक में ले गया, जहां मैं मेरे दादा-दादी के बारे में सोचने पर मजबूर हो गई. आज हम अपने दोस्तों को बेस्ट फ्रेंड, बीएफएफ पेन फ्रेंड वगैरह के नाम से बुलाते है. वहीं 40 के दशक में अधिकांश युवा पीढ़ी के कपल एक-दूसरे के साथ थे, लेकिन आज की तरह तब उनके बीच संवाद का कोई जरिया नहीं था. मैं और परमीश एक-दूसरे के साथ है. इस गाने में मैं उस युग की एक उत्साह से भरी हुई पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हूं. इसे रोल को करने का मेरा अनुभव कमाल का रहा. दिल को छू लेने वाली कहानी और कॉन्सेप्ट है.
Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee ED Raid: ED के आरोप, क्या ममता I-PAC Office से ले गईं 'सबूत'? | TMC | Bengal