गंगा सीरियल की छोटी गंगा 10 साल में हो गई हैं इतनी बड़ी, वीडियो देख पहचान पाना होगा मुश्किल

टीवी पर शो गंगा आया था. इस शो में गंगा का किरदार निभाने वाली छोटी बच्ची रुहाना खन्ना अब बड़ी हो गई हैं उनकी फोटोज देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
gangaa serial little ganga Now: 10 साल बाद छोटी गंगा' इतनी बड़ी पहचान पाना होगा मुश्किल
नई दिल्ली:

टीवी पर कई ऐसे शोज आते हैं जो लोगों के दिलों में बस जाते हैं. खासकर इन शोज में नजर आने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट लोगों को इंप्रेस करते हैं. ये बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो इन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. टीवी पर शो गंगा आया था. जिसमें एक छोटी बच्ची की कहानी दिखाई गई थी तो विधवा होती है. गंगा का किरदार बच्ची रुहाना खन्ना ने निभाया था. रुहाना ने इस किरदार में जान डाल दी थी. वो इस रोल में इतनी प्यारी लगी थीं कि हर कोई उनका फैन हो गया था. गंगा का किरदार निभाने वाली रुहाना खन्ना अब बड़ी हो गई हैं. रुहाना का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप चौंक जाएंगे. उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

रुहाना का ट्रांसफॉर्मेशन

रुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. वो रील्स भी बनाती हैं. इस वीडियो में रुहाना को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है. वीडियो में रुहाना के चेहरे पर बहुत सारे पिंपल्स नजर आ रहे हैं. मगर वो अपने चेहरे पर इन पिंपल्स को भी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके बचपन से लेकर अब तक के लुक नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फैंस ने किए कमेंट

रुहाना के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. उन्हें आज भी क्यूट सी गंगा याद है. एक यूजर ने लिखा- मुझे आपका किरदार गंगा याद है. आप अभी भी बहुत क्यूट हो. एक ने लिखा- मैंने अक्सर देखा है ऐसा कि जो बचपन में ज्यादा चब्बी होती है वह बड़े होने के बाद एक्स्ट्रा स्लिम हो जाती है. रुहाना के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

Advertisement

बता दें रुहाना ने इस समय एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहकर अपने फैंस को एंटरटेन करती हैं. उनकी रील्स पर हजारों लाइक्स और व्यूज आते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup में 10 का दम दिखाने वाली Parunika Sisodia के पिता हुए गदगद
Topics mentioned in this article