ऋतिक रोशन का खुला शेर निकला नकली, म्यूजिक सुन याद आएगा 'घूंघरू टूट गए', और देखने में लगेगा 'बैंग बैंग'

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के लेटेस्ट गाने 'शेर खुल गए' गाना रिलीज हो गया है. 'फाइटर' वॉर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. ऐसे में वॉर का एक पॉपुलर गाना था, घुंघरू टूट गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फिल्म फाइटर का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज़!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का तो ईश्वर ही मालिक है. एक फिल्म हिट बना लेते हैं और उसी के पीछे कतार लगा लेते हैं. ना तो गाने में नयापन दिखता है और ना ही कहानी में कोई ताजगी. आखिरी में यही बात दिमाग में गूंजती है कि कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा. अब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के लेटेस्ट गाने 'शेर खुल गए' गाना रिलीज हो गया है. 'फाइटर' वॉर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. ऐसे में वॉर का एक पॉपुलर गाना था, घुंघरू टूट गए. वॉर में घुंघरू टूटे थे और अब फाइटर में शेर खुल गए है. दोनों गानों को सुनकर ऐसा लगता है कि दोनों एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. गाना कनेक्टेड है और फिल्मांकन भी बैंग बैंग का एहसास देता है. वैसे भी फाइटर का ट्रेलर देख लोग टॉप गन की फील लेने लगे थे.

फाइटर की एक्शन से भरपूर टीज़र के साथ लोगों को सरप्राइज करने के बाद अब मेकर्स ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म से म्यूजिक की झलक पेश करने के लिए तैयार हैं. जहां इसकी कास्ट के हाल ही में जारी किए गए पोस्टर्स ने उत्साह को एक पायदान ऊपर बढ़ा दिया है, वहीं पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज हो गया है. जो निश्चित रूप से एक परफेक्ट पार्टी मूड सेट करेगा. रेडी साल का मोस्ट अवेटेड पार्टी एंथम शेर खुल गए उत्साह के लिए सही टोन सेट करने जा रहा है. फिल्म का ये  पहला गाना पार्टी मूड को बढ़ाने वाला माना जा रहा है, जिसमें ऋतिक रोशन कुछ कमाल के डांस मूव्स करते नजर आएंगे. निर्माताओं ने एक पार्टी की पृष्ठभूमि के बीच ऋतिक को कैद करते हुए पोस्टर और टीज़र साझा किया. ऋतिक डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए बखूबी नजर आ रहे हैं. खैर, यह वास्तव में फाइटर के एक परफेक्ट पार्टी डांस नंबर को देखने के लिए हमारे उत्साह को बढ़ाने के लिए काफी है.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है. यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा. तो 'फाइटर' की उड़ान के लिए अपने कैलेंडर पर 25 जनवरी, 2024, भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मार्क करें और फिल्म को एंजॉय करना न भूलें.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 'हमारी पार्टी के नेता जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं' - Mohan Yadav | EXCLUSIVE