आप फिनाले में होना डिजर्व करती हैं... फराह खान ने मांगी कंटेस्टेंट से माफी, कही ये बात 

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश से माफी मांगी और उनकी शो में जर्नी की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेजस्वी प्रकाश से फराह खान ने मांगी माफी
नई दिल्ली:

सोनी टीवी के कुकिंग बेस्ट रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जहां शो के विनर को लेकर बीते दिनों खबरें चर्चा में रही तो वहीं फराह खान को कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वहीं कई बार उन्हें ऑडियंस की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा. इसी बीच फराह खान ने हाल ही में सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के एक कंटेस्टेंट माफी मांगते हुए उनकी कुकिंग की तारीफ की है. दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में 6 सेमीफाइनलिस्ट चुनौतीपूर्ण बार्टर टेस्ट देखने को मिला. जहां तेजस्वी प्रकाश के प्रभावशाली खाना पकाने के स्किल ने जजों को हैरान कर दिया, जिससे उन्हें अपनी डिश के लिए प्रतिष्ठित 'स्पूक टैप' भी मिला. 

एपिसोड में फराह खान ने तेजस्वी की पहले की आलोचना के लिए खेद व्यक्त किया. तेजस्वी के जर्नी से खुश होकर फराह ने कहा, "मैं पहले आप पर चिल्लाने के लिए आपसे माफी मांगती हूं. आप बहुत अच्छा खाना बनाती हैं, और आपकी जर्नी वास्तव में प्रेरणादायक रही है. आप फिनाले में होने की हकदार हैं." इस हार्दिक माफी ने प्रतियोगियों और जजों के बीच इमोशनल रिलेशन को उजागर किया है. 

गौरतलब है कि पिछले दिनों तेजस्वी शो में कहती दिखी थीं, 'मुझे गणपति बप्पा ने सब दिया है, तो आपको बता दूं मुझे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैसे शो करने की कोई जरूरत नहीं है, इस शो को मैं ना तो शोहरत के लिए कर रही हूं और ना ही दौलत के लिए'. इस पर फराह खान का भी रिएक्शन देखने को मिला था. 

बता दें, तेजस्वी प्रकाश की करण कुंद्र से इन दिनों शादी की खबरें चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स से पहली मुलाकात के बारे में जिक्र किया था. 

Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta Attacked: CM रेखा को हमलावर से बचाने में खुद घायल हुईं नेहा ने NDTV को क्या बताया?