DJ बनीं अक्सर फिल्म की एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी, कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के साथ वायरल वीडियो देख पहचान नहीं पाए फैंस

एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की हाल ही में वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के साथ दिखी उदिता गोस्वामी
नई दिल्ली:

टीवी के लवबर्ड्स एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच कुशाल ने अपने फैंस के साथ फोटो डंप शेयर करत तोहफा दिया, जिसमें एक्टर अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी के साथ पार्टी करते हुए नजर आए. खास बात यह है कि इन तस्वीरों और वीडियो में अक्सर फिल्म की एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भी नजर आईं, जिन्हें डांस करते नहीं बल्कि गाने बजाते हुए देखा गया. इस वीडियो को देख फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं. 

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिशेयर किया, जिसमें कपल को सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भी इस तस्वीर का हिस्सा हैं और कुशाल के कंधे पर सिर रखकर वह पोज देती हुई दिख रही हैं. 

अन्य तस्वीरों और वीडियो में एक्ट्रेस उदिता को गाने बजाते हुए और डीजेइंग करते हुए देखा जा सकता है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद जहां कपल की फैंस तारीफें करते दिख रहे हैं तो वहीं उदिता गोस्वामी को इतने साल बाद देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, फिल्ममेकर मोहित सुरी से शादी और बच्चों के बाद उदिता गोस्वामी भले ही फिल्मों को अलविदा कर दिया हो लेकिन वो एक कामयाब प्रोफेशनल डीजे के तौर पर पूरे देश में जानी जाती हैं. उनके शो बहुत शानदार जाते हैं और वो काफी अच्छी कमाई करती हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India के पलटवार से बौखलाया Pakistan, LOC पर कर रहा है जबरदस्त Firing, मिल रहा मुंहतोड़ जवाब|BREAKING