एल्विश यादव बनवा रहे हैं आलीशान घर, व्लॉग में दिखाई नए घर की झलक

एल्विश यादव इस वक्त हर तरफ छाए हुए हैं. बिग बॉस जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एल्विश यादव
नई दिल्ली:

व्लॉगर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव अपने यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन सब्सक्राइबर्स का जश्न मना रहे हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में एल्विश ने अपने नए अंडरकंस्ट्रक्शन घर का टूर करवाया और अपनी नई कार भी दिखाई. एल्विश ने इस महीने की शुरुआत में बिग बॉस ओटीटी-2 जीता और ₹25 लाख का इनाम और ट्रॉफी लेकर घर गए. एल्विश ने चैनल पर हासिल किए इस माइल स्टोन की अनाउंसमेंट करते हुए व्लॉग की शुरुआत की. हालांकि उनकी मां ने उनसे कहा कि वह केक तभी काटेंगी जब उसके 10 मिलियन सब्सक्राइबर हो जायेंगे. एल्विश फिर अपने दर्शकों को बताते हैं कि कैसे कुछ फैन्स उनके घर में घुस गए और पहली मंजिल तक चले गए जहां उनकी मां रहती हैं. एल्विश की एक झलक पाने के लिए तीन अनजान महिलाओं और कुछ पुरुषों ने उनके दरवाजे पर दस्तक देते देख वह डर गईं. उन्होंने फैन्स से रिक्वेस्ट की कि वे अब ऐसा ना करें और उनके पर्सनल स्पेस की इज्जत करें.

इसके बाद व्लॉगर अपने दोस्तों को अपने अंडर कंस्ट्रक्शन घर में ले गए. उन्होंने ग्राउंड फ्लोर दिखाया जहां उनके माता-पिता रहेंगे. बड़ा ड्रॉइंग रूम, बड़े कमरे और किचन हैं और फिर सीढ़ियों से अपने फ्लोर पर चढ़ गए. उन्होंने दर्शकों को एक बड़ी बालकनी दिखाते हुए अपना फ्लोर घुमाना शुरू किया और कहा: 'यहां मैं और मेरी बहू ड्रिंक शेयर करेंगे.' उन्होंने अपना कमरा, वॉक-इन क्लोसेट और आलीशान बाथरूम भी दिखाया. उन्होंने बताया किया कि वह अपने बाथरूम में दरवाजे नहीं लगाएंगे और जब उन्हें उनका यूज करना होगा तो बस अपने कमरे का दरवाजा बंद कर देंगे.

एल्विश और उसके दोस्त सड़क पर एक आइसक्रीम बेचने वाले को देखते हैं और उससे पूछते हैं कि क्या वह जानता है कि एल्विश यादव कौन है? जब वह कहता है कि वह एल्विश के बारे में नहीं जानता है तो व्लॉगर उसे कुछ एक्सट्रा पैसे देने के लिए उसका यूपीआई स्कैनर मांगता है. एल्विश ने यह नहीं बताया कि उन्होंने उसे कितने पैसे दिए लेकिन वादा किया कि उन्होंने उस आदमी को 'बहुत खुश' किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें