रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' खत्म हो चुका है, लेकिन इसे लेकर विवाद और चर्चाएं खत्म नहीं हो रही. अब इस शो की वोटिंग प्रोसेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और खुद शो के विनर रहे एल्विश यादव ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, शो में एल्विश की जीत को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. चूंकि एल्विश वाइल्ड कार्ड एंट्री थे, इसलिए उनकी जीत पर संशय जताया जा रहा है, बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
हाल ही में एल्विश ने अपने यूट्यूब व्लॉग में हेटर्स को उनकी जीत पर संशय जताने को लेकर जवाब दिया. वीडियो में वो कहते हैं कि उन्होंने जो 280 मिलियन वोट मिलने की बात कही थी, वो सिर्फ उनके बारे में हैं, किसी और कि वोटिंग परसेंटेज के बारे में उन्हें नहीं बताया गया. अगर कोई कहता है कि वो इतने परसेंट से जीता या हारा तो ये फर्जी और निराधार हैं. वास्तविक वोटिंग केवल एंडेमोल को पता है. किसी को भी किसी के मतदान के बारे में पता नहीं है. किसी पर भी भरोसा न करें, जब तक कि एंडेमोल आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं करता.
किसे मिले कितने वोट
बता दें कि खबरों के मुताबिक एल्विश यादव दो मिलियन से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश को 800,99,975 वोट्स मिले थे. अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे, वहीं, मनीषा रानी सेकंड रनर अप थीं.