WWE के रिंग में नहीं देखा होगा ऐसा मुकाबला, बदला लेने आया रेस्लर बीच मैच में लेने लगा सेल्फी और फिर...

डब्ल्यूडब्ल्यूई के मैच बहुत ही कमाल के रहते हैं और ऐसे ही एक मैच का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर ड्रू मैकइनटायर फोन से सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में ड्रू मैकइनटायर का सेल्फी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग के कुछ मुकाबले ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर दर्शक खासे एक्साइटेड हो जाते हैं. कई बार रिंग में लड़ रहे कुश्तीबाज जितने एक्साइटेड दिखते हैं उतने ही जोश में दर्शक भी नजर आते हैं. पहले अपनी ऑडियंस का ध्यान खींचने के लिए रेसलर अलग-अलग दांवपेंच आजमाया करते थे. लेकिन अब कुछ नए नए अंदाज भी दिखने लगे हैं. जिसमें से एक है ड्रू मैकइनटायर का स्टाइल. जिन्होंने रेस्लिंग के दौरान कुछ ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर फैन्स भी हैरान रह गए. उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दो रेसलर आपस में कुश्ती लड़ते दिख रहे हैं. ये दो रेसलर हैं ड्रू मैकइनटायर और डेमियन प्रिस्ट. मैच जिस मोड़ पर पहुंचा दिख रहा है, उससे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्रू मैकइनटायर ने डेमियन प्रिस्ट को जबरदस्त पटखनी दी है. जिसके बाद वो जमीन पर पड़े दिख रहे हैं. इस बीच ड्रू मैकइनटायर भाग कर जाते हैं. और, फिर वापस आते दिखते हैं. असल में वो अपने फोन लेकर वापस आते हैं और वहीं पर एक सेल्फी लेते हैं. उनका ये सेल्फी मोमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो रेसल मेनिया 41 के एक मैच का है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रू मैकइनटायर पहले भी ऐसा कर चुके हैं. वो अपनी फाइट रोक कर बीच में ही सेल्फी लेकर फैन्स को सरप्राइज कर चुके हैं.

ड्रू मैकइनटायर के इस वीडियो को देखकर फैन्स लाफिंग इमोजीस शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ये बंदा तो टोटल आउट ऑफ कंट्रोल है. एक और ने लिखा कि ये मैच जबरदस्त था. ड्रू मैकइनटायर का जवाब नहीं है. एक अन्य फैन ने लिखा कि ये मोमेंट देखकर वो जोर-जोर से हंसने लगे थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election प्रचार- बढ़ी Lalu परिवार की दरार! Tejashwi Yadav Vs Tej Pratap Yadav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article