अब घर बैठे फ्री में कर सकेंगे रामलला के दर्शन, इस चैनल पर रोज सुबह दिखाई जाएगी रामलला के श्रृंगार दर्शन की आरती

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन हुआ. जिसके बाद देश-दुनिया के लोग रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. वहीं रामलला की आरती के झलक देखने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर दिन घर बैठे होगी रामलला की आरती
नई दिल्ली:

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन हुआ. जिसके बाद देश-दुनिया के लोग रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. वहीं रामलला की आरती के झलक देखने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन अब हर कोई घर बैठे फ्री में रामलला के दर्शन कर सकता है. इसके लिए दूरदर्शन ने रामलला के भक्तों के लिए खास कार्यक्रम लेकर आ रहा है, जिसमें रामलला की आरती को दिखाया जाएगा. खास बात यह है कि दर्शक रोजाना रामलला की आरती देख सकेंगे. 

इस बात की जानकारी खुद दूरदर्शन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. चैनल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी. अब हर दिन होंगे प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन! देखिए अयोध्या में श्री रामलला मंदिर से नित्य आरती का लाइव प्रसारण, प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे सिर्फ डीडी नेशनल पर.' अब हर कोई रोजाना फ्री में रामलला की आरती के दर्शन कर सकेंगे. 

Advertisement

आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बड़े सेलेब्स पहुंचे. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत सहित अन्य सितारों के वीडियो सामने आया, जिसे वह सभी राम के रंग में नजर आए थे. वहीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. इन सभी सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada की नई Foreign Minister Anita Anand कौन हैं, जिन्हें PM Mark Carney ने दी बड़ी जिम्मेदारी