कौन सा सॉन्ग हुआ हिट कौन सा फ्लॉप, नब्बे के दशक में जानना नहीं था आसान, हफ्ते में एक दिन आने वाले इस शो से मिलती थी रैकिंग

आजकल तो नया गाना आने से पहले उसके अनाउंसमेंट शुरु हो जाते हैं. पहले उसका फर्स्ट लुक रिलीज होता है. फिर टीजर रिलीज होता है और उसके बाद पूरा गाना लॉन्च होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन सा सॉन्ग हुआ हिट कौन सा फ्लॉप, नब्बे के दशक में जानना नहीं था आसान
नई दिल्ली:

कौन सा गाना कब रिलीज हो रहा है. उसे किस प्लेटफॉर्म पर कितना प्यार मिल रहा है. ये आज के दौर में बता करना बहुत आसान है. आजकल तो नया गाना आने से पहले उसके अनाउंसमेंट शुरु हो जाते हैं. पहले उसका फर्स्ट लुक रिलीज होता है. फिर टीजर रिलीज होता है और उसके बाद पूरा गाना लॉन्च होता है. यानी नया गाना आने से पहले ही पता चल जाता है कि कौन सा गाना कब रिलीज होने वाला है. लेकिन नब्बे के दशक में ऐसा नहीं होता था. तब नए गाने रिलीज होने के बाद हफ्ते में एक ही दिन पता चल पाता था कि कौन सा नया गाना रिलीज हुआ है. ये शो था सुपरहिट मुकाबला.

ऐसा था सुपरहिट मुकाबला शो

इंस्टाग्राम पर द नाइंटीज इंडिया नाम के हैंडल ने एक पुराने शो का टाइटल सॉन्ग शेयर किया है. ये शो था सुपरहिट मुकाबला. इंस्टाग्राम हैंडल ने दावा किया है कि ये देश का पहले ऐसा म्यूजिक शो था जो गानों का काउंटडाउन दिखाया करता था. उन दिनों कोई म्यूजिक चैनल या इंटरनेट नहीं होता था. पूरे हफ्ते वेट करने के बाद डीडी मेट्रो पर सुपरहिट मुकाबला नाम का शो आया करता था. इस शो को होस्ट करते थे बाबा सहगल. जो इन दिनों रैप सॉन्ग का कॉन्सेप्ट भी लेकर आए थे. आजा मेरी गाड़ी में बैठा जा जैसे गाने से बाबा सहगल उस समय काफी हिट हुए थे.

Advertisement

ये भी आते थे म्यूजिकल शो

नब्बे के दशक में दूरदर्शन पर और भी म्यूजिकल शो आया करते थे. जैसे चित्रहार और रंगोली. लेकिन इन दोनों ही शो में एक दम रिलीज हुए नए गाने कम ही दिखाए जाते थे. चित्रहार शुरुआत में हफ्ते में दो बार आया करता था और बाद में उसका प्रसारण तीन बार होने लगा था. वहीं रंगोली हफ्ते में एक बार यानी कि रविवार को आया करता था. दोनों ही शो में हिंदी फिल्में गाने दिखाए जाते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News