31 साल पहले इस सीरियल ने व्यूअरशिप में तोड़े थे रिकॉर्ड, 12 कलाकारों की हुई मौत, पुराने बंगले में हुआ था शूट

31 साल पुराने इस शो का क्रेज इतना था कि इसका दोपहर में रिपीट टेलीकास्ट होता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
31 साल पहले इस सीरियल ने व्यूअरशिप में तोड़े थे रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

सिनेमा और टीवी के लिए 90 का दशक सबसे शानदार रहा है. एक तरफ सिनेमा को नए स्टार्स मिले तो वहीं इस दशक में टीवी पर बेहतरीन सीरियल की भरमार हो गई थी. बात करेंगे दूरदर्शन के उस सीरियल की जिसने व्यूअरशिप में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस सीरियल की शूटिंग एक 65 साल पुराने बंगले में हुई थी और इसमें 54 कलाकारों ने काम किया था, जिसमें से 12 कलाकारों का निधन हो चुका है. इस सीरियल को रामायण और महाभारत की तरह बड़े ही चाव से देखा जाता था. इस शो ने टीवी पर लगातार पांच साल तक अपना दबदबा बनाए रखा था. आइए जानते हैं इस पॉपुलर टीवी शो के बारे में, जिसमें कई बॉलीवुड एक्टर्स भी नजर आए थे.


 

कौन सा है यह सीरियल ?

बात हो रही है टीवी सीरियल जुनून की, जो साल 1994 में टेलीकास्ट हुआ था. पांच साल तक चलने वाले इस शो के 510 एपिसोड ऑन एयर हुए थे. जुनून ने 90 के दशक में सबसे लंबे चलने वाले सीरियल का रिकॉर्ड बनाया था. इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें मंगल ढिल्लन, फरीदा जलाल, अर्चना पूरन सिंह, शशि पुरी, सईद जाफी, नीना गुप्ता, किट्टू गिडवानी, टॉम ऑल्टर, हेमंत बिर्जे, नीलिमा अजीम, स्मिता जयकर, रंजीत, राजेश खट्टर, कल्पना अय्यर, अजीत वचानी और विजयेंद्र घाटगे का नाम शामिल है. सीरियल की कहानी आदित्य धनराज और सुमेर राजवंश के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, यह दोनों बिजनेस में एक-दूजे के कंपीटिटर थे.


दुनिया में नहीं रहे ये 12 सितारे

जुनून सीरियल में काम कर चुके सईद जाफरी, रविंद्र कपूर, दीना पाठक, मंगल ढिल्लन, नवीन निश्चल, सुरेश चटवाल, टॉम ऑल्टर, शिवराज, मोहन गोखले, गेविन पैकर्ड, अजीत वचानी, और वीरेंद्र राजदान का निधन हो चुका है. कोई बीमारी के चलते तो कई कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह गया था. सीरियल की शूटिंग नागी विला स्थित बंगले में हुई. बता दें, जुनून का टेलीकास्ट प्राइम टाइम में होता था और शो इतना हिट हुआ कि दोपहर में इसके एपिसोड रिपीट होते थे, जिससे इसकी व्यूअरशिप में बड़ा उछाल आया था. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest
Topics mentioned in this article