17 किलो वजन घटाकर दीवा बनीं 'संध्या की देवरानी', ‘दिया और बाती हम’ एक्ट्रेस कनिका महेश्वरी की लेटेस्ट तस्वीर देख रह जाएंगे हैरान

‘दिया और बाती हम’ में ‘मीनाक्षी राठी’ के नेगेटिव रोल में नजर आईं कनिका माहेश्वरी का पूरा लुक बदल चुका है, जिन्हें देखकर फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इतनी बदल गई हैं दिया और बाती हम की मीनाक्षी यानी कनिका माहेश्वरी
नई दिल्ली:

‘दिया और बाती हम' की वो चालाक वैंप याद है आपको. जिसके चेहरे एक्सप्रेशन ही ये जाहिर करने के लिए काफी होते थे कि वो जल्द ही कोई खतरनाक चाल चलने वाली है. इसके सिक्वेल सीरियल ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में भी ये अदाकारा फिर नजर आई. लेकिन असल में चौंकाया लॉकडाउन के बाद. दो साल, जब तक स्टूडियो में काम बंद रहा इस एक्ट्रेस ने खुद को तलाशने में पूरी ताकत झौंक दी. और जब पर्दे पर वापसी की तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया. ये एक्ट्रेस हैं कनिका माहेश्वरी. जिनका ट्रांसफॉर्मेशन सबको हैरान करने वाला है.

‘तू सूरज में सांझ पियाजी', जो सीरियल था वो ‘दिया और बाती हम' का ही सीक्वल भी माना गया. उसमें भी कनिका माहेश्वरी इसी जाने पहचाने किरदार में दिखीं.

कनिका माहेश्वरी अपने वर्कआउट को लेकर काफी संजीदा भी हैं. जिसके वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं ताकि अपने फैन्स को मोटिवेट कर सकें.

Advertisement

साल 2012 में कनिका माहेश्वरी ने एक बिजनेसमैन से शादी रचाई, जिनका नाम है अंकुर घई. अप्रैल 2015 में भगवान ने उन्हें एक प्यारे से बेटे से भी नवाजा. अपनी फैमिली लाइफ के साथ साथ कनिका महेश्वरी अपने काम में भी व्यस्त रहती हैं. टीवी पर काम करने के अलावा वो स्टोरी टेलिंग का हुनर भी रखती हैं और एक लाइफ कोच भी हैं.

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास