Divyanka Tripathi का 'बाजरे दा सिट्टा' गाने पर वीडियो हुआ वायरल, फैन्स के यूं आए रिएक्शन

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

टीवी जगत की संस्कारी बहू यानी की दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) जो सबकी चहेती है. अपनी संस्कारी बहू की इमेज से वह हर घर में पहचानी जाती है. दिव्यांका अकसर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं. हालही में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi Video) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने मेकअप स्टूडियो में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में दिव्यांका के लुक्स देखकर उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. इसे सोशल मीडिया पर पसंद भी किया जा रहा है. 

दरअसल दिव्यांका ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने "बाजरे दा सिट्टा" गाने पर डांस किया है. जिसमें उनके जबरदस्त लुक्स को देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं. इस वीडियो में दिव्यांका को तैयार होने में कितना समय लगता है, यह दिखा रही हैं. दिव्यांका ने पहले काले और सफेद रंग के कपडे पहने हैं और पलक झपकते ही वह नीले रंग के सूट में दिखाई देती हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे तैयार होने में कितना समय लगता है? केवल इतना ही.' इस पर उनके फैंस कई मजेदार कमेंट कर रहें हैं. अब तक उनके इस पोस्ट पर 90 हजार लाइक आ चुके हैं. 

Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने अपने अभिनय से टीवी जगत में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने "बनूं मैं तेरी दुल्हन" से इंडस्ट्री में कदम रखा था. जिसमें उन्होंने जबरदस्त किरदार निभाया था. दिव्यांका "कवच.. काली शक्तियों की", "क्योंकि सास भी कभी बहू थी", "नागार्जुन- एक योद्धा" और "नागिन 3" जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकीं हैं. बता दें, दिव्यांका आखिरी बार "ये है मोहब्बतें" सीरियल  में दिखाई दी थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS