Divya Agarwal को बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने दिया प्यारा सा सरप्राइज, कैंडल लाइट डिनर का वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस ओटीटी का खिताब जितने के बाद अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) टीवी का जाना माना चेह रा बन गई हैं. अब उनके शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिव्या अग्रवाल का वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) आज टीवी का जाना माना चेहरा बन गई हैं. दिव्या ने एक कोरियोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो एक सफल अभिनेत्री बन गई हैं. हालही में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम किया है. जिसके बाद दिव्या सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं ये खुशी दिव्या ने बॉयफ्रैंड वरुण सूद के सेलिब्रेट की थी, जिसकी फोटो और वीडियो भी जमकर वायरल हुई थी. अब दिव्या के बॉयफ्रैंड वरुण सूद ने उन्हें एक खूबसूरत सी डिनर पार्टी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वरुण सूद द्वारा द्विया को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया गया था. जिसका वीडियो दिव्या के एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, वरुण उनकी आंखों पर हाथ रखकर उन्हें लेकर आते हैं. वरुण ने दिव्या के लिए एक प्यारी सी कैंडल लाइट डिनर पार्टी का आयोजन किया है. जहां कैंडल, फ्लॉवर और खूबसूरत सी लाइटिंग से डैकोरेशन किया गया है. वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें. वहीं दिव्या से सरप्राइज देखकर काफी खुश होती हैं. साथ ही वीडियो को देख उनके फैन्स भी काफी खुश हैं.

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) एक डांसर हैं और उनकी एलिवेट डांस इनसिट्रेट नाम का एक डांस एकेडमी भी थी. दिव्या अग्रवाल कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. इसी के साथ वो 'एमटीवी स्पिलिट्सविला-10' में भी नजर आ चुकीं हैं. खबरें यह भी आ रही हैं कि दिव्या 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे बिग बॉस 15 में भी नजर आ सकती हैं.

Advertisement

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Los Angeles 2028 Olympics क्यों होगा सबसे अलग? Women Athletes रचेंगी इतिहास