दिशा परमार की खूबसूरती के दीवाने हुए फैन्स, 'मणिके मगे हिथे' सॉन्ग पर डांस करती नजर आईं एक्ट्रेस...देखें Video

दिशा परमार (Disha Parmar)  इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ' Manike Mage Hithe' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिशा परमार का डांस वीडियो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिशा परमार ने शेयर किया डांस वीडियो
वैनिटी वेन में डांस करती नजर आईं दिशा
वीडियो जमकर हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

दिशा परमार (Disha Parmar) टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री हैं. दिशा सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाओं में रहती हैं. हालही में राहुल वैद्य के साथ हुई उनकी शादी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रही थी. इसी के साथ दिशा अपने फैन्स के साथ आए दिन अपनी फोटो और वीडियो भी शेयर करती नजर आती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ट्रेंड में चल रहे श्रीलंकाई सॉन्ग 'Manike Mage Hithe' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

दिशा ने शेयर किया डांस वीडियो

दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दिशा अपनी वैनिटी वेन में हैं और वहीं पर बड़े मजे से 'Manike Mage Hithe' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. फैन्स को दिशा परमार (Disha Parmar Video) का ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में दिशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो को अबतक 263 हजार बार देखा जा चूका है और 71 हजार लाइक भी आ चुके हैं.

Advertisement

इस सीरियल में नजर आ रही हैं दिशा

दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो 19 साल की थीं जब उन्हें सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' ऑफर हुआ था. इस सीरियल से वो लोगों की फेवरेट बन गई थीं. दिशा ने इसके अलावा भी कई सीरियल्स में काम किया है. इस समय दिशा 'बड़े अच्छे लगते है' के सीजन 2 में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBSE Board Result 2025: CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे | Top Headlines of the day