दिशा परमार ने अपनी शादी में किया जमकर डांस, खूब देखा जा रहा है Video

दिशा परमार का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनकी शादी के समय का है, जहां वो खूब डांस करती नजर आईं थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिशा परमार का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई है. शादी के पहले से उनके फोटो और वीडियो वायरल होने शुरु हो गए थे. सगाई में राहुल वैद्य द्वारा दिशा को घुटनों के बल बैठ रिंग पहनाने से लेकर रिसेप्शन पार्टी के वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं उनकी पहली रात का किस्सा भी राहुल ने बड़े मजे से सुनाया था. इसी के बाद अब दिशा का एक शानदार डांस वीडियो सामने आया है. जिसमें वो राहुल के साथ जबरदस्त तरीके डांस करती दिखाई दे रही हैं.

डांस वीडियो हुआ वायरल

राहुल वैद्य और दिशा परमार का ये डांस वीडियो उनके एक फैन पेज पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, राहुल और दिशा 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' सॉन्ग पर ताल से ताल मिलाते हुए नाचते नजर आ रहे हैं. वहीं दिशा ने 'दुप्पटा मेरा' सॉन्ग पर झूमकर डांस किया. दोनों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा ने ब्लू कलर का सिमर का खूबसूरत सा लेहंगा पहना हुआ है. जिसमें उनका लुक काफी शानदार लग रहा है. साथ ही दोनों इतने एनर्जेटिक है कि सभी उनके डांस को देखते रह गए.  

Advertisement

फैन्स ने जमकर की तारीफ

राहुल वैद्य और दिशा परमार के इस वीडियो को कुछ ही समय में 405 हजार बार देखा जा चूका है. साथ ही इस पर 46 हजार लाइक और 300 कमेंट भी आ चुके हैं. वहीं फैन्स भी उनके इस डांस की खूब तारीफें कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'ये लोग कैसे इस तरह के कपड़ों में इतना एनर्जी से भरा डांस कार लेते हैं', तो दूसरे ने लिखा है 'दोनों बहुत ही अच्छे लग रहे हैं'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING