दिशा बनी शर्मिला टैगोर और राहुल बने शम्मी कपूर, 'तारीफ करू क्या उसकी' सॉन्ग पर दोनों ने किया डांस...देखें Video

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की जोड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. हालही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो 'तारीफ करू क्या उसकी' सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिशा और राहुल का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने हालही में शादी की है. दोनों की जोड़ी को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ये कपल हमेशा सुर्खियों में भी बना रहता है. कभी दोनों की रोमांटिक फोटो तो कभी उनके रोमांटिक डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. वहीं इन दिनों ये कपल दिशा परमार के 29वें बर्थडे पर कश्मीर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. इसी लोकेशन से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा परमार, शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) बनी हुई हैं और राहुल, शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) बने हुए हैं. इतना ही नहीं दोनों इस जोड़ी के फेमस सॉन्ग 'तारीफ करू क्या उसकी' पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. कपल ये वीडियो सोशल  मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये डांस वीडियो राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ राहुल ने कैप्शन में लिखा है 'Meri Kashmir ki Kali'. जिस पर कमेंट करते हुए दिशा ने लिखा है 'And you are KHUDA GAWAH'. इस वीडियो की खास बात ये है कि इस गाने को खुद राहुल गा रहे हैं. साथ ही वीडियो पर फैन्स जमकर दोनों पार अपना प्यार बसरा रहे हैं.

बता दें, दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो 19 साल की थीं जब उन्हें सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' ऑफर हुआ था. इस सीरियल से वो लोगों की फेवरेट बन गई थीं. दिशा ने इसके अलावा भी कई सीरियल्स में काम किया है. इस समय दिशा 'बड़े अच्छे लगते है' के सीजन 2 में नजर आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
Ranchi में BJP का विरोध प्रदर्शन, बिहार रैली में PM को अपशब्द पर Rahul Gandhi से माफी की मांग