Disha Parmar मालदीव में Rahul Vaidya संग कर रही हैं चिल, फैन्स बोले- नजर ना लगे...

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार पति राहुल वैद्य के साथ इन दिनों मालदीव वैकेशंस पर हैं. दिशा परमार ने मालदीव से कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिशा परमार ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार पति राहुल वैद्य के साथ इन दिनों मालदीव वैकेशंस पर हैं. दिशा परमार ने मालदीव से कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटो में दिशा परमार ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. दिशा परमार मालदीव में समुद्र किनारे हैं और वह स्विमवियर पहने नजर आ रही हैं. उनके साथ राहुल वैद्य भी हैं. वहीं एक अन्य फोटो में वह पूल में शानदार खाना खाती हुई भी नजर आ रही हैं. राहुल वैद्य और दिशा परमार की इन फोटो को सोशल मीडिया पर फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की फोटो पर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं. दिशा परमार की फोटो पर एक फैन ने कमेंट किया है, 'भाब्स, ब्यूटीफुल. बहुत ही कमाल के लग रहे हो आप. नजर ना लगे.'

वहीं एक फैन ने इसे ऑसम लुक बताया है. दिशा परमार की इन फोटो पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं एक यूजर ने इन फोटो को 'वेरी वेरी नाइस' बताया है. 

बता दें कि दिशा परमार पति राहुल वैद्य के साथ मालदीव में उनका जन्मदिन मनाने गई हैं. राहुल वैद्य 23 सितंबर को 34 साल के हो गए हैं. राहुल और दिशा की शादी इसी साल 16 जुलाई को हुई है.

दिशा परमार 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल में नजर आ चुकी हैं. दिशा परमार दिल्ली की रहने वाली हैं, एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने की खातिर उन्हें पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV