शादी के 4 साल बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पर चढ़ा स्टूडेंट बनने का खुमार, कॉलेज कैंपस में रोमांस करते आए नजर

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के चर्चित कपल में से एक हैं. दोनों ने लंबे समय तक छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को खूब जीता है. अब दोनों एक बार फिर से एक साथ नजर आए हैं, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शादी के 4 साल बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पर चढ़ा स्टूडेंट बनने का खुमार
नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के चर्चित कपल में से एक हैं. दोनों ने लंबे समय तक छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को खूब जीता है. अब दोनों एक बार फिर से एक साथ नजर आए हैं, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ, जिसमें दोनों का काफी अलग और खास अंदाज देखने को मिल रहा है. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का यह म्यूजिक वीडियो पुराने गाने को रीक्रिएट किया गया है. 

कपल के नए गाने का नाम 'तुझे देखें मेरी आंखे' है. जो कि साल 1993 में आई फिल्म रंग का 'तुम्हें देखें मेरी आंखें' गाने का रीमेक है. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के गाने में ममता शर्मा और समीर खान ने अपनी आवाज दी है. जबकि 'तुझे देखे मेरी आंखे' गाने का निर्देशन अशरफ अली ने किया है. बात करें गाने में इस गानें में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कॉलेज स्टूडेंट के रूप में दिखाई दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: नेपाल कैसे बना श्रीलंका-बांग्लादेश? | Kachehri | Shubhankar Mishra