दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने दिखाई घर के रेनोवेशन की झलक
नई दिल्ली:
एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाते रहते हैं. इसी बीच कपल ने अपनी 5 बेडरुम हॉल किचन वाले घर की वीडियो शेयर की है, जिसे फैंस का बेतहाशा प्यार मिल रहा है. घर का एक एक कोना फैंस का दिल जीत रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे रुहान की भी झलक देखने को मिली है.
शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके 5 बीएचके लैविश होम का रेनोवेशन होता हुआ दिख रहा है. वहीं अपने महंगे घर के छोटे से टूर के अलावा बेटे रुहान संग दीपिका कक्कड़ का डांस भी वीडियो में नजर आ रहा है.
Featured Video Of The Day
New Year में बढ़ गए हैं Israel के हमले, Gaza के शरणार्थी शिविरों में भरा बारिश का पानी | NDTV Duniya