इतना बदल गया 'दिल मिल गए' की डॉक्टर रिद्धिमा का लुक, 40 साल की ओहाना शिवानंद की तस्वीर देख अरमान भी रह जाएंगे हैरान

साल 2007 में शुरु हुए दिल मिल गए शो से पहचान बनाने के बाद ओहाना शिवानंद तेरी मेरी लव स्टोरी और महिसागर में नजर आइं. इसके बाद वो चोटे पर्देस से गायब ही हो गईं. अब ओहाना शिवानंद ग्लेमर की दुनिया से दूर हैं लेकिन उनकी तस्वीरें आज भी पसंद की जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल मिल गए की रिद्धिमा ओहाना शिवानंद का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

डॉक्टर्स की लाइफ के उतार चढ़ाव पर बेस्ड सीरियल दिल मिल गए की डॉक्टर रिद्धिमा के साथ दर्शकों के दिल भी खूब मिले. दिल खुश कर देने वाली हसीन सूरत और अलहदा सी आवाज के साथ डॉ. रिद्धिमा को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस किरदार में जान डालने का काम किया ओहाना शिवानंद ने. साल 2007 में शुरु हुए दिल मिल गए शो से पहचान बनाने के बाद ओहाना शिवानंद तेरी मेरी लव स्टोरी और महिसागर में नजर आइं. इसके बाद वो चोटे पर्देस से गायब ही हो गईं.

अब ओहाना शिवानंद ग्लेमर की दुनिया से दूर हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें आज भी बहुत पसंद की जाती हैं. ओहाना शिवानंद अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं.

ओहाना शिवानंद ब्लडी इश्क और ये है लॉलीपॉप नाम की फिल्म में नजर आईं. दीवाने हो गईं और अलर्ट 24*7 नाम की फिल्म में भी उन्होंने काम किया, लेकिन ये रिलीज नहीं हो सकीं.ओहाना शिवानंद ने म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है, जिसमें तीन पंजाबी और हिंदी के म्यूजिक वीडियोज हैं.

दो तीन बार लगातार विवाद हुए लेकिन मेकर्स ने एग्जीक्यूटिव प्रड्यूसर्स को हटाने से मना कर दिया, जिसके बाद ओहाना शिवानंद ने खुद ही शो छोड़ देने का फैसला किया.

Advertisement

आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि ओहाना शिवानंद का असली नाम  कुछ और है. आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सितारों के साथ एड शूट कर चुकीं ओहाना का असली नाम शिल्पा शिवानंद है. लेकिन कुछ यूनिक नाम की ख्वाहिश के चलते उन्होंने अपना नाम बदल लिया.

Advertisement

जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: VIP चीफ Mukesh Sahni नहीं लड़ेंगे चुनाव, सामने आई वजह | Breaking News