धनाश्री वर्मा ने 'मान्यवर' सॉन्ग पर अपने जबरदस्त डांस से मचाया धमाल, वीडियो देख फैन्स के यूं आए रिएक्शन

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक बेहतरीन डांसर हैं. हालही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
धनाश्री वर्मा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक बेहतरीन डांसर हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते नजर आते हैं. धनाश्री भी फैन्स के साथ अकसर अपने फोटो और मजेदार डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.एक्टिव हैं. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) डांसर होने के साथ भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी भी हैं. लेकिन वो अपने डांस से अधिक चर्चा में रहती हैं. हालही में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो 'Manyavar Aa Gaya' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं.

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'सभी दूल्हे और बारातियों को बुलाते हुए, आइए #DoTheManyavarMove करें, इस बार तो खूबसूरत डांस होगा क्योंकि #ManyavarAaGaya आप भी ये मूव करके दिखाओ'. धनाश्री का ये वीडियो देख फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन  ने लिखा है 'बहुत शानदार डांस', तो किसी ने लिखा है 'एक नंबर'.

Advertisement

बता दें, हालही में धनाश्री वर्मा का 'ओये होये' सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में धनाश्री और जस्सी गिल की केमिस्ट्री काफी शानदार है. वहीं धनाश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो धमाल मचा रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा से क्या-क्या सवाल होंगे? मुंबई के पूर्व पुलिस अफसर ने बताया