Dhanashree Verma ने अंग्रेजी सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, फैन्स बोल- बहुत शानदार...Video वायरल

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो dojacat के Woman सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धनाश्री वर्मा का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

डांसर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर इन दिंनो खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी है लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपने डांस वीडियो के जरिए फेमस हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. इस वीडियो में उन्होंने अंग्रेजी के गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में वो अपनी घर की छत पर डांस कर रही हैं. 

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने स्किन कलर का टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन के साथ लिखा है 'पहला और अंतिम टेक इस प्रवृत्ति पर एक त्वरित नज़र डाली और बस जल्दी से शूट करने और इसमें अपना स्वाद जोड़ने का फैसला किया'. वहीं उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'सुंदर नृत्य', तो दूसरे ने लिखा है 'Your so awesome '. इसी के साथ उनके इस वीडियो पर 355 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

बता दें, हालही में धनाश्री वर्मा का 'ओये होये' सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में धनाश्री और जस्सी गिल की केमिस्ट्री काफी शानदार है. वहीं धनाश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो धमाल मचा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Amit Shah is holding NDA meeting in Delhi, Tejashwi called a meeting in Patna