'देवों के देव महादेव' के 'भगवान शिव' के लिए मोहित रैना नहीं ये एक्टर थे पहली पसंद, इस एक्टर ने कर दिया था इनकार

मोहित रैना और मौनी रॉय स्टारर देवों के देव महादेव ने फैंस के बीच खास जगह बनाई है. वहीं भगवान शिव के रोल में एक्टर मोहित रैना ने घर घर में पॉपुलैरिटी हासिल की है. लेकिन क्या आपको पता वह इस सीरियल के लिए पहली पसंद नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देवों के देव महादेव में भगवान शिव के रोल के लिए मोहित रैना नहीं थे पहली पसंद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री कर चुके टीवी सीरियल की दुनिया के कई स्टार्स आज भी उनके टीवी के किरदारों के नाम से फेमस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन किरदारों को निभाने के लिए पहला चुनाव वह नहीं थे. इसी लिस्ट में आज हम आपके लिए आज लेकर आए हैं देवों के देव महादेव के भगवान शिव यानी मोहित रैना, जो आज अपने किरदार के नाम से घर घर में फेमस हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर मोहित इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. आइए बताते हैं पूरी खबर...

भगवान शिव के किरदार में फैंस के बीच फेमस मोहित रैना ने अलग पहचान बनाई है. लेकिन कहा जाता है कि इस रोल के लिए एक्टर शाहीर शेख को चुना गया था. लेकिन कुछ वक्त इस पर विचार करने के बाद उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया और मोहित रैना ने इस रोल को निभाया और वह फैंस के बीच छा गए. हालांकि बाद में शाहिर शेख ने महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाकर अलग पहचान पाई. वहीं आज फैंस उनके रोल को काफ पसंद करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज