देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी पर ऑनस्क्रीन सास ने दिया रिएक्शन, कहा- मुझे इनवाइट नहीं किया, हम एक-दूसरे को 10 साल से जानते हैं

बुधवार को टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए. जिसमें वह अपनी शादी की तैयारियां करती दिखाई दीं. हालांकि उनकी यह असली शादी की या फिर किसी सीरियल का शूटिंग इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी पर ऑनस्क्रीन सास ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

बुधवार को टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए. जिसमें वह अपनी शादी की तैयारियां करती दिखाई दीं. हालांकि उनकी यह असली शादी की या फिर किसी सीरियल का शूटिंग इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. देवोलीना भट्टाचार्जी के बहुत से फैंस मान रहे हैं कि उन्होंने शादी कर ली है. इस बीच 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू की शादी को लेकर अभिनेत्री रूपल पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रूपल पटेल ने कहा है कि उन्हें देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी के बारे में कुछ भी नहीं पता है और न ही उन्हें किसी भी तरह का इनविटेशन मिला है. 

देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की खबरों के बीच रूपल पटेल ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी को लेकर कहा है कि वह इस बात की खुद हैरान हैं. रूपल पटेल ने कहा, 'मुझे इनवाइट नहीं किया गया है. वास्तव में मैं छुट्टी पर थी और आज ही मुंबई में आई हूं. मुझे इस बात की जानकारी भी नहीं है कि देवोलीना शादी कर रही हैं या नहीं. वह एक करीबी दोस्त और एक बेहतरीन सह-अभिनेत्री हैं और हम एक-दूसरे को 10 साल से ज्यादा समय से जानते हैं, लेकिन मुझे इस खबर की जानकारी नहीं है. 

रूपल पटेल ने आगे कहा, 'यह बहुत संभव है कि उन्होंने जल्दी से शादी करने का फैसला किया और बहुत से लोगों को इनवाइट नहीं किया है. वह बाद में एक रिसेप्शन दे सकती हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मुझे कुछ भी पता नहीं है और मैं बस मान रही हूं.' आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके चेहरी पर हल्दी लगी हुई है और उनके साथ विशाल सिंह साथ दिख रहे हैं. दोनों इन फोटोज में बेहद खुश दिख रहे हैं. इतना ही नहीं फोटोज में हल्दी के अलावा देवोलीना हाथ और पैरों में ब्राइडल मेहंदी लगाए हुए दिख रही हैं. फैंस इन फोटोज पर जहां प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं लोग उनसे शादी का सवाल पूछ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS