देवोलीना भट्टाचार्जी सज धज कर यूं बिहू डांस करती आईं नजर, Video हुआ वायरल

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) की फेमस अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बिहू डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देवोलीना भट्टाचार्जी का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) की फेमस अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. देवोलिना फैन्स के बीच अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. इसी के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के डांस वीडियो भी सोशल  मीडिया पर अकसर देखने को मिल जाते हैं. इसी बीच उनका एक और शानदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो काफी सज धज कर बिहू डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने गजरी रंग की बिहू स्टाइल में साड़ी पहनी हुई है. वहीं इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी केरी की है.

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) द्वारा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'I know it was due…' वहीं फैन्स उनका ये डांस देख काफी खुश हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'वाह मैम आप बहुत अच्छी हैं मैं आपको 2014 से इंस्टाग्राम पर नहीं बल्कि अपने दिल में फॉलो कर रहा हूं', तो दूसरे फैन ने लिखा है 'बहुत शानदार डांस मेम'. उनके इस वीडियो को अब तक 156 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है. साथ ही इस पर 26 हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं.

Advertisement

अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने स्टार प्लस के फेमस सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) में गोपी बहु के किरदार से अपने करियर की शुरुआत की थी. साथ ही वो बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. फिलहाल वो 'साथ निभाना साथिया' के सीजन 2 में भी गोपी का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: अटैक के बाद आरोपी ने 3-4 बार बदले कपडे, क्राइम सीन रिक्रिएट कराएगी Police